इस नदी में है नमक का पानी, फिर भी लोग इसमें करते हैं तैराकी

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2017 04:10:02 PM
Lake Hillier

दुनिया में कई समुद्र और झीलें ऐसी हैं, जिनका पानी रंगीन है। इस पानी को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने इसमें रंग मिला दिया हो। जबकि ये प्रकृति की अद्भुत देन है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में स्थित हिलर लेक गुलाबी पानी के लिए मशहूर है।

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में ऐसी बहुत खास जगहें है, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं लेकिन हिलर लेक काफी ज्यादा मशहूर है। यह झील बाकी झीलों के मुकाबले काफी छोटी है और इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर है।

दूसरे देशों से बिल्कुल अलग हैं इस देश के ट्रैफिक नियम

यह झील चारों तरफ से पेपरबार्क और यूकेलिप्टस पेड़ों से घिरी हुई है। हिलर लेक का गुलाबी रंग होने के पीछे एल्गी और बैक्टीरिया हैं, जो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते।

इस गुफा में लोग सोना ढूंढने के लिए गए और मिल गया ये खजाना

इस लेक में नमक काफी मात्रा में है लेकिन फिर भी यह झील तैराकी के लिए सेफ है। अपनी इसी खासियत की वजह से ये झील देशी और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप

जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग

आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.