फरवरी माह में बांग्लादेश से सबसे ज्यादा पर्यटक आए भारत

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 05:30:01 PM
Indias most visited tourist destination in February

नई दिल्ली। देश में इस साल फरवरी में पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में एक लाख नौ हजार अधिक विदेशी पर्यटक आए। पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) के अनुसार इस साल फरवरी में 9 लाख 56 हजार विदेशी पर्यटक भारत आए जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 8 लाख 47 हजार थी। इस तरह विदेशी पर्यटकों की संख्या में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

इन जगहों पर जाकर टेंशन को कहें बाय-बाय

ई वीजा पर देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी पिछले वर्ष फरवरी माह की तुलना में इस साल इसी अवधि में 53 हजार का इजाफा हुआ है। पिछले साल एक लाख 17 हजार पर्यटक ई वीजा पर आए थे जबकि एक लाख 70 हजार पर्यटकों का आगमन हुआ, जो 45.2 प्रतिशत अधिक है।

टूरिस्ट अपनी इच्छा पूरी करने के लिए इस फाउंटेन में फैंकते हैं सिक्के

बांग्लादेश से सबसे ज्यादा 17.46 प्रतिशत पर्यटक भारत आए। उसके बाद ब्रिटेन (12.20 प्रतिशत), अमरीका (11.83 प्रतिशत), रूसी संघ (4.29 प्रतिशत), कनाडा (4.26 प्रतिशत), फ्रांस (3.25 प्रतिशत), जर्मनी (3.11 प्रतिशत), चीन (2.96 प्रतिशत), श्रीलंका (2.91 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (2.62 प्रतिशत), मलेशिया (2.55 प्रतिशत), जापान ( 2.26 प्रतिशत), थाइलैंड (1.83 प्रतिशत), अफगानिस्तान (1.73 प्रतिशत) और नेपाल (1.50 प्रतिशत) का रहा।- एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.