चीन में एक ऐसा गांव है जहां पर रहने वालों की लंबाई बहुत कम है। इसी कारण इस गांव को बौनों का गांव कहा जाता है। आपको बता दें कि चीन के शिचुआन में स्थित यांग्सी गांव की 50 प्रतिशत आबादी की लंबाई मात्र 2 से 3 फीट है। इस गांव के लोगों की लंबाई इतनी कम क्यों है इसके बारे में वैज्ञानिक पिछले 60 सालों से रिसर्च कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है।
जनवरी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई 16.5 प्रतिशत की वृद्धि
पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावना
इस गांव के बुजुर्गों के अनुसार, कई सालों पहले किसी बीमारी ने घेर लिया था, जिसके कारण यहां के लोग अजीब हरकतें करने लगे। वहीं गांव के कुछ लोग इसे किसी बुरी ताकत का प्रभाव मानते हैं। उनका कहना है कि पूर्वजों को सही तरीके से दफन न करने के कारण ऐसा हो रहा है। एक अंग्रेज वैज्ञानिक ने 1947 में यहां सैकड़ों बौनों को देखने की बात कही थी हालांकि इस खतरनाक बीमारी का पता 1951 में चला। समय के साथ यह बीमारी रूकी नहीं बल्कि बढ़ती गई। इस बीमारी के चलते कई लोगों ने गांव छोड़ दिया ताकि उनके बच्चों को यह बीमारी न लगे।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
UP Election 2017 : जिस पार्टी को मिलेगा ओबीसी का साथ, वही बनेगा यूपी का सरताज
गूगल पर भूलकर भी ना करें ये सर्च, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हुआ लांच, फ्री में मिलेगा इंटरनेट