पत्थर और पहाड़ तो आपने बहुत सारे देखे होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसे पत्थर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी अलग बनावट के कारण प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है। म्यांमार में करीब 25 फीट ऊंचाई पर लटके भारी-भरकम पत्थर को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।
मॉर्निंग वॉक के लिए फेमस हैं ये डेस्टिनेशन
यह पत्थर एक दूसरे पत्थर के तीखे ढाल पर अटका हुआ है। यहां रहने वाले लोग इसे पवित्र मानते हैं। इस पत्थर की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ यहां लगी रहती है। इस जगह को गोल्डन रॉक या क्यैकटियो पगोडा के नाम से भी जाना जाता है। यह पत्थर बर्मा के बौद्ध धर्म अनुयायियों का प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। जिस छोटे आकार के पत्थर पर यह टिका हुआ है उससे यह अलग मालूम पड़ता है और ऐसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है।
इस एक जगह पर आकर आप कर लेंगे चारों धामों के दर्शन
लेकिन यह पत्थर सालों से अपनी जगह पर कायम है। वैसे तो पूरे साल ही यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है लेकिन विषेशकर नवंबर से मार्च के बीच यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आते हैं। यहां के स्थानीय निवासियों का मानना है कि अगर साल में तीन बार इस पवित्र स्थल पर आया जाए तो उनके धन और शोहरत में बढ़ोतरी होती है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
राशिफल 2017 : जानें नया साल अपनी झोली में आपके लिए क्या-क्या लेकर आ रहा है
New Year 2017 : नए साल की छुट्टियों और त्योहारों पर डालें एक नजर
मल मास प्रारम्भ : आज से 14 जनवरी तक तिथी अनुसार इन चीजों का करें दान