इस बावड़ी में छिपा हुआ है अरबों का खजाना

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 02:36:29 PM
chor ki bawadi Story in Hindi

चोर की बावड़ी हरियाणा में स्थित है, इस बावड़ी का इतिहास में एक खास स्थान है। मुगलकाल में बनी इस बावड़ी में अरबों रुपए का खजाना छुपा हुआ है। वहीं इसमें ऐसी सुरंगों का जाल है जो दिल्ली, हिसार और लाहौर तक जाती हैं। बावड़ी में लगे फारसी भाषा के एक अभिलेख के अनुसार इसका निर्माण 1658-59 ईसवी में मुगल राजा शाहजहां के सूबेदार सैद्यू कलाल ने करवाया था।

झुंझुनू का प्रमुख दर्शनीय स्थल है मेड़तनी की बावड़ी

इसमें एक कुआ है जिसके अंदर जाने के लिए 101 सीढ़ियां उतरनी पड़ती है। इस बावड़ी में अरबों रूपए का खजाना कहां से आया इसके पीछे एक कहानी छिपी हुई है। यहां के लोगों के बताए अनुसार इस बावड़ी में एक ज्ञानी नामक शातिर चोर रहता था। वह धनवानों को लूटकर इस बावड़ी में छलांग लगाकर गायब हो जाता था।

अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है चेन्नई

लोगों का अनुमान है कि ज्ञानी चोर द्वारा लूटा गया सारा धन इसी बावड़ी में मौजूद है। जो भी इस खजाने की खोज में अंदर गया, वो इस बावड़ी की भूल-भुलैया में खोकर खुद एक रहस्य हो गया।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज करें ये उपाय

जानिए! हनुमान जी को क्यों कहा जाता है पवन पुत्र

हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूर होती है शनि की साढ़ेसाती

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.