नई दिल्ली। ऑनलाइन यात्रा कंपनी मेकमाईट्रिप के वैकल्पिक सुविधा प्लेटफार्म राइटस्टे ने असम पर्यटन विकास निगम एटीडीसी के साथ करार पर दस्तखत किए हैं। इस करार के जरिए राज्य में होमस्टे की अवधारणा को बढ़ावा दिया जाएगा। मेकमाईट्रिप ने बयान में कहा कि राज्य में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एटीडीसी का इरादा संगठित, सामुदायिक आधारित, पर्यावरणनुकूल तथा सामाजिक रूप से जिम्मेदार होमस्टे को प्रोत्साहन देने का है।
बहुत ही खूबसूरत हैं ओडिशा के ये मंदिर
समझौते के अनुसार राइटस्टे राज्य के पर्यटन निकाय को सयुंक्त रूप से होमस्टे तथा पर्यटन को पैकेजों के जरिए प्रोत्साहन देने को विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगी। राइटस्टे मेकमाईट्रिप का स्वतंत्र प्लेटफार्म है। यह एप्लिकेशन फिलहाल एंड्रायड तथा वेब पर उपलब्ध है। -एजेंसी
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
जानिए! एक बैल ने कैसे की कामशास्त्र की रचना
बुद्धि बढ़ाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
संतान के लिए कष्टकारी होता है इस दिशा का वास्तुदोष