नई दिल्ली। देश में इस साल जनवरी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में एक लाख 39 हजार की वृद्धि हुई है। विदेश मंत्रालय को आव्रजन ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी में नौ लाख 83 हजार विदेशी पर्यटक भारत आए जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में आठ लाख 44 हजार विदेशी पर्यटक यहां आए थे। इस तरह पर्यटकों की संख्या में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी 2015 में सात लाख 91 हजार पर्यटक भारत आये थे। इस तरह वर्ष जनवरी 2016 में पर्यटकों की संख्या में जनवरी 2015 की तुलना में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावना
सबसे ज्यादा 15.01 प्रतिशत विदेशी पर्यटक अमेरिका से आए। उसके बाद अन्य देशों का क्रम इस प्रकार है- बांग्लादेश (14.91 प्रतिशत), ब्रिटेन (11.11 प्रतिशत), कनाडा (4.63 प्रतिशत), रूसी संघ (4.46 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (3.65 प्रतिशत), मलेशिया (3.15 प्रतिशत), जर्मनी (2.92 प्रतिशत), फ्रांस (2.89 प्रतिशत), चीन (2.54 प्रतिशत), श्रीलंका (2.45 प्रतिशत), जापान (2.15 प्रतिशत ), अफगानिस्तान (1.84 प्रतिशत), कोरिया गणराज्य (1.61 प्रतिशत) और नेपाल (1.60 प्रतिशत)।
ई-वीजा पर विदेशी पर्यटकों की संख्या में जनवरी में 72 प्रतिशत इजाफा हुआ । इस दौरान कुल एक लाख 52 प्रतिशत विदेशी पर्यटक ई-वीजा पर भारत आए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 0.88 प्रतिशत थी। ब्रिटेन से ई-वीजा पर सबसे ज्यादा 22.9 प्रतिशत पर्यटक देश में आए।
गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए इस मंत्र का जाप
उसके बाद आने वाले देशों का क्रम इस प्रकार हैः अमेरिका (13.6 प्रतिशत), रूसी संघ (8.3 प्रतिशत), चीन (6.3 प्रतिशत), फ्रांस (5.6 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (4.4 प्रतिशत), जर्मनी (4.1 प्रतिशत), कनाडा (3.6 प्रतिशत), कोरिया गणराज्य (3.2 प्रतिशत) यूक्रेन (2.2 प्रतिशत), नीदरलैंड (1.6 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (1.4 प्रतिशत), भसगापुर (1.3 प्रतिशत), मलेशिया (1.3 प्रतिशत) और स्वीडन (1.1 प्रतिशत)।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
UP Election 2017 : जिस पार्टी को मिलेगा ओबीसी का साथ, वही बनेगा यूपी का सरताज
गूगल पर भूलकर भी ना करें ये सर्च, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हुआ लांच, फ्री में मिलेगा इंटरनेट