Youtube ने की इस बात की पुष्टि कि हर दिन 1 अरब घण्टे लोग देखतें है youtube पर वीडियोज़

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 01:17:50 PM
YouTube says people now watch 1 billion hours of video every single day

हम सभी Youtube पर एंडलेस वीडियोज़ देखने की लत से प्रभावित है क्योंकि suggestion bar हमें एक के बाद एक suggestion देती ही रहती है। ये आकड़ा बहुत अधिक है लेकिन यूट्यूब ने इस बात  की हैं कि प्रतिदिन 1 अरब घण्टे दुनिया भर से लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखतें है। 

 Youtube कहता है कि पिछले साल इस आंकड़े ने सभी सीमाओं को पार कर लिया है और Youtube की वीडियोज़ देखने की दरों में बढ़ोतरी ही हो रही है। कंपनी ने पिछले कुछ आंकड़ों की ओर संकेत कर के बताया है कि 2014 में यह दर 300 करोड़ घंटे प्रतिदिन थी जो 2014 में बढ़ कर 500 करोड़ घण्टे प्रति दिन हो गयी।  

आपको और स्पष्ट शब्दों में समझाएं तो 1 बिलियन घण्टे 114155 सालों के बराबर होतें है और यह समय उस समय के आधे के बराबर है जब से इंसान इस प्लेनेट पर रह रहें है। इस समय YouTube के 1 अरब से ज्यादा यूजर्स है जो प्रतिदिन औसतन 1 घण्टा youtube पर वीडियोस देखतें है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.