व्हाट्सएप की नई योजना, कमर्शियल मैसेजिंग को जल्द करेगी शुरु

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 11:28:53 AM
WhatsApp's new plan will soon start commercial messaging

नई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अगले साल से कंपनियों के लिए कमर्शियल मैसेजिंग शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी का मानना है कि इस मंच के जरिए कमाई करने में उद्यम इस लिहाज से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसी साल व्हाट्सएप ने कहा कि वह एक डॉलर प्रतिवर्ष का शुल्क लेना बंद करेगा और दुनिया भर में अपने उपयोक्ताओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगा।

लाइफ विंड 7i कंपनी की साइट पर हुआ लिस्ट

व्हाट्सएप के व्यापार प्रमुख नीरज अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा,‘हमने व्हाट्सएप को नि:शुल्क करने का फैसला किया है लेकिन हम इससे कमाई के बारे में भी सोच रहे हैं। हम कंपनियों द्वारा व्हाट्सएप के जरिए अपने उपयोक्ताओं से संवाद के तरीकों पर काम कर रहे हैं।

दुनिया के इन देशों में चलता है सबसे तेज इंटरनेट

वाणिज्यिक मैसेजिंग हमारे लिए 2017 में बड़ी चीज होगी।’ इसके साथ ही कंपनी वीडियो कॉलिंग पर ध्यान देगी जिसकी शुरुआत मंगलवार को यहां की गई। कंपनी अपने मंच पर किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाती है लेकि ऐस टूल पर काम कर रही है जिसके जरिए उपयोक्ता बैंकों व विमानन कंपनियों जैसी फर्मों से संपर्क कर सकेंगे। व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। इसके एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं में से 16 करोड़ भारत में हैं।

सेल्फी के दीवानों के लिए अच्छी खबर, वीवो का नया स्मार्टफोन लांच

देना बैंक में इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित 

एग्जीक्यूटिव के 500 पदों पर वेकैंसी निकली IDBI बैंक में 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.