ट्राय कीजिये Prisma का नया फोटो फ़िल्टर स्टोर

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 10:00:02 AM
Trying out Prisma’s new photo filter store

फोटो फ़िल्टर ऍप prisma ने इसी हफ्ते एक अपडेट रिलीज़ किया था जिसकी मदद से यूजर और भी कई डिफरेंट फोटो फ़िल्टर स्टाइल्स का इस्तेमाल कर सकते थे और कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए यह भी सुविधा उपलब्ध करवाई के वो अपने खुद के स्टाइल्स को क्रिएट कर सकते है।

इतना ही नहीं,prisma आपसे इसके लिए कोई भी चार्ज वसूल नहीं कर रहा है ,इसके बजाय prisma का कहना है कि यह स्टाइल्स को ब्राउज करने का नया तरीका है,क्योंकि prisma अपने फिल्टर्स में नयी नयी स्टाइल्स को ऐड करते रहना चाहता है। 

कंपनी ने कहा अभी कुल मिला इसमें 44 स्टाइल्स अवेलेबल है, "इस से लोगों को अपनी पसन्द का स्टाइल चुनने में उलझन होती है और उन्हें डिफरेंट स्टाइल के लिए भी स्क्रॉल करना पड़ता है और अपने पसंदीदा स्टाइल का चुनाव करना पड़ता है। अब लोग अपने स्टाइल्स को डाउनलोड कर पाएंगे और इन स्टाइल्स को एन्जॉय भी कर पाएंगे।  

prisma का ये भी कहना है कि वे अपने मोस्ट एक्टिव यूज़र्स को डेस्कटॉप टूल का इस्तेमाल कर के डिफरेंट स्टाइल क्रिएट करने की भी आज़ादी देतें है। उसके बाद आपको एक फोटो अपलोड करनी होगी जो कि नयी स्टाइल के एक आधार के रूप में होगी उसके बाद आपको अलग अलग "content weights " और "style weights" का इस्तेमाल कर के इसे रीफाइन करना होगा। TechCrunch की नताशा लोमस ने कहा कि ये बहुत लम्बी प्रोसेस है क्योकि इसमें  अपलोडिंग,प्रोसेसिंग और रिव्यु टाइम्स में लगभग 1 घण्टा या इस से भी अधिक का समय लगता है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.