इन टेक टिप्स को अपनाकर व्हाट्सएप पर करें 10 से ज्यादा फोटों सेंड

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 11:17:52 AM
Take these tips on adopting WhatsApp to send more than 10 photos

व्हाट्सएप में पिक्चर शेयर करनें का ऑप्शन बेहद नायाब है। लेकिन इसकी परेशानी ये है कि इसमें यूजर एक बार में केवल दस फोटो ही सेंड कर सकता है। फोटो सेंड करनें की इस सीमा से मुक्ति पाया जा सकता है। यानि कि व्हाट्एप पर 10 से ज्यादा फोटो शेयर की जा सकता है। जी हां नही कर पा रहे ना यकीन। तो चलिए हम आपको बताते है के किस तरह से आप व्हाट्सएप पर 10 से ज्यादा फोटो सेंड कर सकते है।

जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा नूबिया Z11 स्मार्टफोन 

= व्हाट्सएप पर 10 से ज्यादा फोटो सेंड करनें के लिए यूजर्स को Lucky Patcher नामक ऐप को Apk फाइल की मदद से इन्स्टॉल करनी होगी। इस एप की अन्य खासियत है कि इसके द्दारा यूजर स्मार्टफोन में मौजूद अन्य ऐप्स को भी शेयर भी किया जा सकता है।

= स्मार्टफोन में इस ऐप को इन्स्टॉल करनें के बाद इसे ऑपन करें। अब इसमें वॉट्सऐप को ओपन करें। यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

= अब इन ऑप्शन में से Open Menu of Patches पर क्लिक करें। क्लिक करने पर Create Modified APK File का नया ऑप्शन दिखाई देगा।

पेटीएम से इस तरह करें अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर

= अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें कई अलग-अलग ऑप्शन नजर आएंगे। यहां CustomPatch-applied .apk वाले ऑप्शन का चयन करें।

= अब स्क्रीन पर Apk फाइल बनाने का मैसेज आएगा, यहां पर Apply करें। इसके बाद Patching शुरू हो जाएगा। ये प्रक्रिया पूरी होनें पर थोड़ा समय लगेगा।

इन तरीकों से करें अपनें एसएमएस को हमेशा के लिए सेव

= ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉन्च ऐप पर क्लिक करें। यहां पर एक मैसेज आएगा जिस पर OK करें।

= वॉट्सऐप अकाउंट ओपन हो जाएगा। यहां पर जिसे फोटो सेंड करना है उसके नंबर पर जाकर फोटो सिलेक्ट करें।

= यूजर 20, 30, 40 या फिर उससे भी ज्यादा फोटो एक साथ सिलेक्ट कर सकता है। फोटो सिलेक्ट करने के बाद सेंड कर दें। तो इस तरह यूजर बिना किसी सीमा के व्हाट्सएप पर फोटोज को सेंड कर सकता है।

चाय के कप को पकड़नें का सही तरीका क्या आप जानते है.....

गर्ल्स को इन कलर में भाती है कारें

रखेगें इन बातों का ध्यान तो सुपरकार की तरह दिखेगी आपकी कार

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.