सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड की कीमत में 10,000 रुपए की कटौती

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 02:36:06 PM
Sony Xperia XZ reduces Rs.10,000

सोनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया $जेड की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इस स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। अब सोनी का यह स्मार्टफोन  41,990 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

गौर करने वाली बात है कि सोनी ने लांच के समय एक्सपीरिया एक्सजेड की कीमत 51, 990 रुपए रखी थी। लेकिन यह बाजार में 49,990 रुपए में उपलब्ध था। अब जापान की कंपनी सोनी ने भारत की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को 41,990 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है। यानी इस फोन में कंपनी ने 10,000 रुपए की भारी कटौती कर दी है।

 बता दें कि सोनी के इस फोन में 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। सोनी का दावा है कि 13 मेगापिक्सल के वाइड-एंगल फ्रंट कैमरे में एक्समोर आरएस सेंसर है जो आम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे की तुलना में 2.6 गुना बड़ा है। सोनी के इस फोन को आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.