रिलायंस JIO ने दी 18 Mbps की डाउनलोड स्पीड, TRAI ने जारी किए आंकड़े

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Jan 2017 05:39:23 PM
reliance jio gives 18 mbps download speeds trai issued the figures

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.16 एमबीपीएस पहुंच गई है। ये स्पीड जिओ के आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद से सबसे ज्यादा है। 

ये आंकड़ा टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई के मुताबिक दिसंबर 2016 के हैं। ट्राई ने नवंबर 2016 में जिओ की औसतन मासिक डाटा स्पीड 5.85 एमबीपीएस दर्ज की थी, जो कि सितंबर 2016 की 7.26 एमबीपीएस से कम थी। पू्र्ण रुप से देखा जाए तो जिओ की डाउनलोड स्पीड काफी बेहतर हुई है।

जिओ के अलावा बाकि नेटवर्क्स की स्पीड के आंकड़े भी सामने आए हैं। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के नेटवर्क पर दिसंबर 2016 की डाउनलोड स्पीड 6.7 एमबीपीएस थी, जो नवंबर 2016 की स्पीड 4.9 एमबीपीएस से ज्यादा थी। वहीं, आईडिया सेल्यूलर की औसतन डाउनलोड स्पीड 5.03 एमबीपीएस है। भारती एयरटेल की 4.68 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 3.42 एमबीपीएस और रिलायंस कम्यूनिकेशन्स यानि आरकॉम की 2.6 एमबीपीएस है। टेलिकॉम कंपनियों की डाउनलोड स्पीड के ये आंकड़ें दिसंबर 2016 के हैं।

वहीं, नवंबर 2016 में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 5.93 एमबीपीएस, वोडाफोन की 4.9 एमबीपीएस, आईडिया की 4.36 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 3.54 एमबीपीएस, एयरसेल की 3 एमबीपीएस और आरकॉम की 2.3 एमबीपीएस थी। आपको बता दें कि ट्राई यह डाटा MySpeed एप के रियल टाइम के आधार पर देशभर के यूजर्स से इक्ट्ठा करता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.