Prisma के नए फ़िल्टर क्रिएटर से अब आप AI द्वारा कर पाएंगे किसी भी आर्ट स्टाइल को कॉपी

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 12:04:22 PM
Prisma’s new filter creator lets you copy any art style with AI

Prisma(प्रिज़्मा) वह ऍप है जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस या AI का इस्तेमाल कर ले आपकी फोटो को एक पेंटिंग में बदल देती है, अब आपको इसमें बहुत से अलग फिल्टर्स भी उपलब्ध हो पाएंगे।
 
ऍप के नए फिल्टर्स को आप App store से डाउनलोड कर सकतें है।जो भी नए फिल्टर्स prisma ने ऐड किये है वे सभी फिल्टर्स फ्री है। Prisma ने कहा कि हम     हर हफ्ते इसमें नयी नयी शैलियों को जोड़ते जाएंगे,Prisma इसमें कुछ डेली एडिशन्स के बारे में भी सोच रहा है। आप भविष्य में इन स्टाइल्स या शैलियों की रेटिंग कर पाएंगे और इन्हें शेयर भी कर पाएंगे।       

इसके अलावा आप उन फिल्टर्स को डिलीट भी कर सकतें है जो आपको पसन्द नहीं है।अब prisma 44 फिल्टर्स के साथ आपको उपलब्ध होगा, आपने अब तक केवल Prisma के मुट्ठी भर फिल्टर्स का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब आपको इसके वेलकम एडिशन का इस्तेमाल करना चाहिए। 


लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रिज़मा अब यूजर्स को अपने खुद के फिल्टर्स बनाने की भी अनुमति दे रहा है। कंपनी एक डेक्सटॉप टूल भी लॉन्च करने जा रही है जो Prisma के सबसे ज्यादा एक्टिव यूज़र्स के लिए होगा ,और ये आपको अपने खुद के फिल्टर्स बनाने की सुविधा दे रहा है। आप उस कलात्मक पेंटिंग या फोटो को ढूंढ सकतें है जो आपको पसन्द है , आप इसे अपलोड कीजिये और स्लाइडर्स की एक श्रंखला का इस्तेमाल करते हुए इसके लिए कुछ पैरामीटर्स सेट कीजिये। इस टूल ने अभी तक ये उल्लेखित नहीं किया है कि प्रत्येक स्लाइडर को किस प्रकार निर्देशित करना है लेकिन prisma अपने फाइनल वर्ज़न में इसका विवरब देगा । 

उसके बाद आपको तब तक इंतज़ार करना पड़ेगा जब तक कि आपकी इमेज का विश्लेषण किया जाता है।इस पूरी प्रोसेस को खत्म होने में एक से डेढ़ घण्टा लगता है लेकिन आप अपने फ़िल्टर का प्रीव्यू तभी देख पाएंगे जब AI आपकी इमेज पर प्रोसेसिंग को पूरा कर लेती है।  लेकिन अपने द्वारा बनाये गए फ़िल्टर को देखना भी काफी उत्साहित होगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.