अब फेसबुक से मनपसंद खाना भी कर सकेंगे ऑर्डर

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2017 03:25:32 PM
Now you will be able to eat favorite food from Facebook

अब फेसबुक से मनपसंद खाना भी कर सकेंगे ऑर्डर
जयपुर।
फेसबुक अपने यूजर्स को एक और सुविधा देने जा रहा है। आने वाले दिनों में सीधे फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हुए खाना ऑर्डर करना संभव हो सकेगा। ऑर्डर के लिए यूजर को किसी रेस्टोरेंट के एप या वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा। फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में इस दिशा में कदम उठाते हुए डिलीवरी डॉट कॉम और स्लाइस से गठजोड़ किया था। इसी गठजोड़ के जरिए यूजर को खाना ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी।

0 उल्लेखनीय है कि फेसबुक बहुत तेजी से बढ़ती हुई सोशल साइट है। इस पर हर महीने करीब दो अरब एक्टिव यूजर रहते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर भी फेसबुक के ही अधीन हैं। ऐसे में यह नई सुविधा फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी यह सुविधा अमेरिका में कुछ सीमित लोगों को ही मिलेगी। भविष्य में इसका विस्तार किए जाने की उम्मीद है।

अपने फेसबुक से तुरंत डिलिट कर दें ये 10 चीजें
आज फेसबुक हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि प्राइवेसी पॉलिसी जैसे मुद्दों पर कई सवाल भी उठे हैं। ऐसे में यूजर्स को कई बार सलाह दी गई है कि वे इस सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय सावधान रहें। अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स को अपने फेसबुक अकाउंट से कौन-कौन से जानकारी तुरंत हटा लेना चाहिए। रैंसमवेयर जैसे बड़े सायबर हमले के बाद यह जानकारी और भी अहम हो जाती है।

1. डिलिट कर दें मोबाइल एप: यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने मोबाइल से फेसबुक का एप तुरंत डिलिट कर दें। इस एप के जरिए कई तरह की जासूसी हो सकती है। मसलन, इस एप की मदद से फेसबुक को यूजर की लोकेशन पता चल जाती है।

2. हटा लें फोन नंबर: फेसबुक प्रोफाइल पर आपने यदि अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया है तो उसे तुरंत हटा लें। यह कई तरह से नुकसानदायक हो सकता है। आपको अंजान लोगों के कॉल्स या प्रमोशनल कॉल्स परेशान कर सकते हैं।

3. अंजान लोगों को फ्रैंडलिस्ट से हटाएं: रिसर्च में पता चला है कि एक यूजर फेसबुक पर एक बार में 150 फ्रैंड के साथ ही लगातार संपर्क बनाए रख सकता है। ऐसे में बहुत सारे अंजान लोगों से दोस्ती बढ़ाने का कोई फायदा नहीं।

4. विज्ञापन के लिहाज से आपके बारे में फेसबुक जो कुछ जानता है उसे भी मिटा दें: फेसबुक अपने यूजर के बारे में सबकुछ जानता है। वह यह भी जनता है कि आपको कौन से विज्ञापन दिखाने हैं। your ad prefrense  पर जाकर सबकुछ डिलिट कर दें और सभी परमिशन्स भी हटा लें।

5. फेशियल रिकग्निशन डिलिट करें: यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और who see tag suggetion when photos that look like you are updated पर जाकर फेशियल रिकग्निशन परमिशन भी हटा लें।

6. फोटो टैग्स से लोकेशन हटा लें: यदि आप फोटो पर लोकेशन टैग करते हैं तो लोगों को पता चल जाएगा कि आप कहां रहते हैं। यह कई लिहाज से नुकसानदायक हो सकता है।

7. एयरपोर्ट से अपनी स्टेटस: आप एयरपोर्ट से अपनी स्टेटस बताएंगे तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि आप शहर से बाहर गए हैं। हो सकता है आपके घर में रखे कीमती सामन पर कोई हाथ साफ कर ले।

8. क्रेडिट कार्ड की जानकारी: यदि फेसबुक पर किसी तरह का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो सावधान रहें। आपकी यह जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है।

9. अपना बर्थडे: कई एक्सपर्ट मानते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल में अपनी बर्थडे डालने की भी जरूरत नहीं है। ऐसा करना कई तरह से खतरनाक या परेशानी भरा हो सकता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.