नोकिया के नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे ‘मेड इन इंडिया’

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 04:19:58 PM
Nokia's new Android smartphone will be 'Made in India'

नोकिया ने आखिरकार एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना  2017 में अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 3, 5 और 6 डिवाइस लांच कर दिए। अब कंपनी ने भारत में अपने इन स्मार्टफोन को लांच करने की योजना की जानकारी दी है। एचएमडी ग्लोबल के भारत में वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने बताया कि, एचएमडी पहले दिन से ही फॉक्सकॉन के जरिए इन फोन को भारत में बनाने की योजना बना रही है।  

 नए नोकिया एंड्रॉयड फोन के इस साल जून में भारत में मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि, नोकिया के फोन को भारत में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साझेदारी के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचा जाएगा। एचएमडी का ध्यान आफ्टर सेल सविस पर भी रहेगा और देशभर में कंपनी सविस सेंटर का नेटवर्क तैयार करेगी। 

नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो (करीब 10,000 रुपए), नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो (करीब 13,000 रुपए) जबकि नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो (करीब 16,000 रुपए) होने की उम्मीद है। हो सकता है कि भारत में इन फोन की कीमतें कम हों क्योंकि कंपनी का लक्ष्य इन फोन को भारत में ही बनाने का है जिससे इंपोर्ट शुल्क में कमी हो सकती है। 

नोकिया ने एमडब्ल्यूसी 2017 में ही अपने लोकप्रिय $फीचर फोन नोकिया 3310 के नए वेरिएंट को एक नए अवतार में लांच किया है। और यह फोन भी भारत में लांच किया जाएगा। 

भारत में लांच होने वाले सभी नोकिया फोन डुअल सिम होंगे। नोकिया 3,5,6 जियो के 4 जी वीओएलटीई नेटवर्क को भी सपोर्ट करेंगे।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.