नोकिया-3310 भारत में 18 मई से होगा उपलब्ध

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2017 02:57:17 PM
nokia 3310 will go on sale on 18th may in india

नई दिल्ली। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी एचएमडी-ग्लोबल नये नोकिया-3310 हैंडसेट की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू करेगी। इसकी कीमत भी 3,310 रपये होगी।

एचएमडी ग्लोबल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘नोकिया 3310 भारत में सभी प्रमुख मोबाइल स्टोरों में 18 मई 2017 से उपलब्ध होगा .... इसकी खुदरा बिक्री के लिये 3,310 रपये मूल्य की सिफारिश की गई है।’’

वक्तव्य में कहा गया है कि नया नोकिया 3310 चार रंगों में होगा। नोकिया फोन का डिजाइन तैयार करने और उसे दुनियाभर में बेचने के लिये एचएमडी ग्लोबल को लाइसेंस दिया गया है। कंपनी को नोकिया कार्पोरेशन द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिये भी लाइसेंस मिला है।

नया नोकिया 3310 दोहरे सिम वाला 2.5जी फीचर फोन है जिसमें 1200 एमएएच की बैटरी है जो एक एक बार चार्ज होने पर 22 घंटे चलती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.