एलजी नें जापान में पेश किया एलजी वी20 प्रो स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 09:24:23 AM
LG introduced the LG V-20 Pro smartphone was released in Japan, it features Know

नई दिल्ली। एलजी नें अपना नया स्मार्टफोन एलजी वी20 प्रो को जापान में पेश कर दिया है। फोन के स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी नें 5.2-इंच की क्वांटम डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी नें इसमें एक 2.1-इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है।

की-बोर्ड वाला आखिरी फोन लांच करेगी ब्लैकबेरी

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 64-बिट का क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 MSM8996 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है। बात करें इंटरनल मेमौरी की तो स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर कार्य करता है।

स्मार्टफ़ोन में USB टाइप C पोर्ट को भी शामिल किया गया है। स्मार्टफोन में 2900एमएएच की क्षमता की बैटरी दी गई है।

नोबल स्कियोडो ने 55इंच ब्लूटूथ स्मार्ट टीवी व 55 एमएस 55 एन 01 एलईडी टीवी लांच किया

फोन के कैमरे पर नजर डालें इसमें 16 मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा रहा है। इसमें बेहतरीन फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है।

Read also: कुछ ऐसे बनाएं अपनी शादी को यादगार...

Read more: तो शादी को लेकर लड़कियां अक्सर ये सोचती है...

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.