Lenovo Vibe B, 4G सपोर्ट और 5,799 रुपए की कीमत के साथ इंडिया में हुआ लॉन्च

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 01:35:05 PM
Lenovo Vibe B With 4G Support Reportedly Launched in India at Rs. 5,799

लेनोवो ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vibe B लॉन्च किया है। भारत में Lenovo Vibe B का लॉन्च एक मुंबई स्थित रिटेलर द्वारा किया गया था, जो दावा करता है कि स्मार्टफोन की कीमत 5,799(बेस्ट buy प्राइस) रुपए है और यह 10 मार्च से लोगों को उपलब्ध होगा।  

महेश टेलीकॉम जो कि पूर्वरेखा रिटेलर है,उनका भी दावा है कि Lenovo Vibe B स्मार्टफोन मैट ब्लैक और मैट वाइट कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को कंपनी की ग्लोबल साइट पर भी लिस्टेड किया जा चूका है। लेकिन अभी तक यह कंपनी की इंडिया की साइट पर लिस्टेड नहीं है।लेनोवो इंडिया से पुष्टि के बाद ही हम इस नतीजे पर पहुचें है कि Lenovo Vibe B एंड्राइड 6.0 Marshmallow पर बेस्ड होगा,4.5 इंच (480x854 pixels) FWVGA IPS डिस्प्ले और 1GHz quad-core द्वारा संचालित है,इसका प्रोसेसर 64 बिट्स का है और RAM 1 GB है। इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का होगा 

इस स्मार्टफोन का इनबिल्ड स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इस फ़ोन की रिमूवेबल बैटरी 2000 mAh की है जो कि 11.3 घण्टे का टॉकटाइम होने का दावा करती है और 4G नेटवर्क पर 7.3 स्टैंडबाई एक्टिव रह सकती है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात की जाए तो यह फ़ोन 4G LTE,3G, GPRS/EDGE,Wi-Fi, GPS/ A-GPS,Wi-Fi Direct,WLAN,ब्लूटूथ 3.0,USB OTG और माइक्रो USB को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक और FM रेडियो जैक है। हैंडसेट की माप 132.5x66x9.9mm है और वजन 144 ग्राम्स है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.