5.7 इंच के डिस्प्ले के साथ HTC U ultra भारत में 59,990 रुपए में उपलब्ध

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Mar 2017 10:10:20 AM
HTC U Ultra is now available in India for Rs 59,990; sports 5.7-inch display

ताइवानी स्मार्टफोन मेकर्स ने पिछले महीने HTC के 2 स्मार्ट फ़ोन्स HTC U Ultra और HTC U Play लॉन्च किये थे। यह फ़ोन कल से भारत में 59,990 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.7 इंच का है और LCD 5 स्क्रीन के साथ है,और QHD रेसोलुशन है। इसके ऊपर 160x 140 रेसोलुशन की 2 इंच की स्क्रीन भी है जिसका उपयोग कॉन्टेक्ट्स,रिमाइंडर्स,म्यूजिक ,कंट्रोल्स आदि को देखने के लिए किया जाता है। 

इसका इंटरनल Snapdragon 821से बना है,इस फ़ोन की RAM 4 GB है,और या तो 64 GB या फिर 128 GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसकी साइज को और बढ़ाने के लिए 2 TB के माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

64 GB संस्करण या वैरिएंट Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है और 128 वर्ज़न Sapphire glass के साथ आता है। सफायर ग्लास iPhone और  Apple Watch में भी फिंगरप्रिंट सेंसर के ऊपर होता है। हलाकि यह ग्लास अन्य ग्लास की तुलना में कही ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट है लेकिन साथ ही साथ सफायर ग्लास भृंगुर भी होतें है इसका मतलब ये जल्दी टूट जातें है। 

इसका रियर कैमरा 12MP UltraPixel 2 सेंसर युक्त है जो कि HTC के पिछले फ्लैगशिप सीरीज के फ़ोन HTC 10 से काफी मिलता है। फ्रंट कैमरा 16 MP का है जो कि 4 MP अल्ट्रा पसेल मोड के साथ है। 

रियर कैमरा 720 p पर 120Fps तक के स्लो मोशन विडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। ये 4k विडियो को "3d audio" और "hi res audio"के साथ भी रिकॉर्ड कर सकता है। 3D ऑडियो रिकॉर्डिंग 4 माइक्रोफोन्स के इस्तेमाल से की जाती है और Hi-res ऑडियो स्टीरियो रिकॉर्डिंग तक ही सिमित है। इस फ़ोन की बैटरी 3000 mAh की है। 
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में एक USB 3.1 Gen 1 जो लॉ type c पोर्ट के उपर है,ब्लूटूथ 4.2 ,ड्यूल wifi a/b/g/n/ac और  NFC भी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.