एटीएम की तलाश कर रहें तो गूगल करेगा आपकी मदद

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 03:27:24 PM
Google will help you keep looking at ATM

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्दारा पूरे देशभर में नोटबंदी के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के कारण कई लोग पैसे निकालनें की सुविधा से वंचित रहे जाते है। पैसे नहीं निकाल पानें के अभाव में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करनें के लिए गूगल नें एक नई पहल की शुरुआत की है। इस दिशा में गूगल नें एक कदम उठाया है। गूगल नें एक सेवा की शुरुआत की है।

इस सेवा के तहत लोग आसानी से अपने आस-पास के वर्किंग एटीएम का पता लगा सकते है। इस सेवा का लाभ उठानें के लिए यूजर्स को गूगल पर जाना होगा।

= यहां आनें के पश्चात फाइंड एटीएम नियर यू का ऑप्शन नजर आएगा।

= इस ऑप्शन पर यूजर को क्लिक करना है।

= इसके पश्चात गूगल मैप के जरिए अपनें आस-पास के वर्किंग एटीएम का पता लगाया जा सकता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.