कार पार्क करके लोकेशन गए हैं भूल तो गूगल मैप्स करेगा आपकी मदद

Samachar Jagat | Thursday, 27 Apr 2017 03:30:05 PM
Google Maps will help you forget your location by parking the car

जयपुर।  गूगल मैप्स में लगातार ऐसे नए फीचर दिए जा रहे हैं जिससे लोगों को जगह ढूंढने में आसानी हो सके। कई बार, गूगल मैप्स आपको याद दिलाता है कि आपके पहुचंने के समय कहीं वह जगह बंद तो नहीं हो गई। अब एप में एक नया काम का फीचर जोड़ा जा रहा है जिससे यूजर अपनी कार की पार्किग लोकेशन को स्टोर कर सकेंगे। 

नए फीचर से गूगल मैप्स एंड्रॉयड और आईओएस से पार्किंग लोकेशन को स्टोर किया जा सकेगा। नया ‘सेव योर पाॄकग’ लोकेशन फीचर को सबसे गूगल मैप्ल बीटा यूजर के लिए पिछले महीने जारी किया गया था। और अब इसे आम यूजर के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 एंड्रॉयड पर, गूगल मैप्स यूजर ब्लू डॉट पर टैप कर सकते हैं, और फिर मैप में पाॄकग लोकेशन को शामिल करने के लिए ‘सेव योर पार्किग‘ पर टैप करें। एक बार पार्किग लोकेशन के स्टोर होने के बाद, यूजर मैप पर एक लेबल देख पाएंगे जिससे उन्हें कार की पार्किग लोकेशन का पता चलेगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.