गूगल ने शुरू की 'फोटो स्कैनिंग' एप

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 04:14:39 PM
Google has launched photo scanning app

नई दिल्ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक नई एप ’गूगल फोटो स्कैन’ शुरू की है जो लोगों को कागज पर छपी तस्वीर (वास्तविक फोटोग्राफ) को स्कैन कर उसे डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने की सुविधा देती है। गूगल ने एक बयान में बताया कि मुफ्त में उपलब्ध यह एप तस्वीर के किनोरों की पहचान कर उसे स्केल करती है और फिर उसे सीधा करते हुए एक मानक स्वरूप में तब्दील कर देती है।

दुनिया के इन देशों में चलता है सबसे तेज इंटरनेट

यदि मूल तस्वीर उल्टी है तो यह एप उसे अपने आप सीधा कर देती है, यदि उसमें अधिक चमक है तो उसे भी कम करती है। स्कैन की गई फोटो गूगल फोटो में सुरक्षित हो जाती हैं जहां उसका प्रबंधन, खोज और साझा किया जा सकता है।

फ्री 4G के बाद अब इन नए डिवाइस को बाजार में लाने की तैयारी में रिलायंस

यह एप एंड्रॉयड और ऐपल के आईओएस दोनों पर आज से उपलब्ध होगी। गूगल ने अपने ’गूगल फोटोज’ एप में तस्वीरों मे सुधार करने वाले टूल भी डाले हैं जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर आज से उपलब्ध होंगे।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

सेल्फी के दीवानों के लिए अच्छी खबर, वीवो का नया स्मार्टफोन लांच

देना बैंक में इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित 

एग्जीक्यूटिव के 500 पदों पर वेकैंसी निकली IDBI बैंक में 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.