फीचर फोन पर 4जी सेवा के लिए क्वॉलकॉम का 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 04:20:10 PM
For the 4G service on feature phones Qualcomm's 205 mobile platform

नई दिल्ली। क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजीज ने फीचर फोन को 4जी एलटीई सेवाओं के अनुरूप बनाने के लिए नया क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म आज पेश किया। कंपनी ने यहां कहा कि इसे एंट्री लेवल फीचर फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी एवं 4जी सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

सेंसेक्स 130 अंक लुढक़ा, निफ्टी 9000 ऊपर पहुंचकर बंद हुआ

क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म में क्वॉलकॉम 205 एसओसी है, जिसमें बेसबैंड फंक्शन एवं आरएफ फ्रंट एंड, डिस्क्रीट वाई-फाई, पावर मैनेजमेंट, ऑडियो कोडेक, स्पीकर एम्लिफायर के साथ ही हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर शामिल है।

क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म को ओईएम एवं ओडीएम के लिए डिजाइन किया गया है। यह चालू वर्ष की दूसरी तिमाही से फीचर फोन के लिए उपलब्ध होगा। इसमें वॉयस ओवर एलटीई (वोल्टे) एवं वायस ओवर वाईफाई (वीओ वाइ-फाइ) जैसे एलटीई डाटा सेवाओ का इस्तेमाल कर किफायती दरों पर दूरसंचार सेवायें दी जा सकती है।

आधार प्रमाणीकरण उपकरणों में नई कूट कुंजी जून से

क्वॉलकॉम 205 एसओसी के प्रमुख फीचरों में 150 एमबीपीएस स्पीड पर डाउनलोड, 50 एमबीपीएस पर अपलोड के साथ एलटीई कैट 4 मोडेम, 4जी, 3जी एवं 2जी नेटवर्क समर्थित, 1.1 जीएचजेड पर डुअल कोर सीपीयू, तीन मेगापिक्सेल रियर और तीन एमपी फ्रंट कैमरा, एचडी वीडियो स्ट्रीभमग, लीनक्स आधारित ओएस समर्थित, डुअल सिम समर्थन आदि शामिल है।

AIFW-2018 के समापन पर तहिलियानी और अग्रवाल के परिधानों का दिखा जलवा

बॉडी के इन दो बिंदुओं को दबानें से जोड़ो के दर्द और पीठ दर्द में मिलेगी तुरंत राहत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.