नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर भी अप वीडियोकॉलिगं के फीचर को शामिल किया जा चुका है। वॉइस कॉल फीचर को व्हाट्सएप द्दारा पहले ही शामिल कर दिया गया है। लेकिन हाल ही में व्हाट्सएप नें वीडियोकॉलिंग के फीचर को भी एड किया है। व्हाट्सएप यूजर द्दारा काफी समय से इस फीचर का इंतजार किया जा रहा था। जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है। कुछ चेंजेंस के साथ ही आप व्हाट्सएप की इस सेवा का लाभ उठा सकते है। जी हां चलिए इस बारे में थोड़ा जानें।
एलो एप में गूगल नें शामिल किए नए फीचर
- वीडियो कॉलिंग की सेवा अपने व्हाट्सएप पर अपडेट करनें के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। इसके लिए प्ले स्टोर को ओपन करें।
- अब मेन्यु में जाकर My Apps and Games पर क्लिक कर दें।
- यहां जाकर आपको अपने सभी एप दिखाई देंगे। साथ ही मेन मेन्यु में Installed, All और Beta लिखा दिखाई देगा।
ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मोबाइल, कीमत 21,990 रूपए से शुरू
- आपको यहां Beta पर क्लिक करके अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।
- ये अपडेट होने के बाद आप उसके चैट बॉक्स में जाएं जिसे आपको वीडियो कॉल करनी है।
- ये अपडेट होने के बाद जब आप कॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको Voice और Video का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Video पर क्लिक करते ही फ्रंट कैमरा ओंन हो जाएगा और कॉल शुरू हो जाएगी।
तो शादी को लेकर लड़कियां अक्सर ये सोचती है...
अपने पार्टनर को प्यार का अहसास दिलाने के लिए आज़माए 'Kiss' के ये असरदार तरीके
रिश्तों में न आने दे इनसिक्योरिटी वरना...