ब्लैकबेरी नें भारत में पेश किए डीटेक 50 और डीटेक 60 स्मार्टफोन

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 03:59:00 PM
DTEK 50 and 60 were introduced in India Ditek BlackBerry smartphone

नई दिल्ली। कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबेरी आज अपनें दोनों स्मार्टफोन को बाजार में पेश करनें जा रही है। कंपनी अपनें दो नए स्मार्टफोन्स डीटेक50 और डीटेक 60 लॉन्च कर दिए। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपनें स्मार्टफोन्स को पेश किया है। कीमत की बात करें तो ब्लैकबेरी डीटेक50 और डीटेक60 की कीमत 21,990 और 46,990 रुपए रखी गई है।

इनकी बिक्री की बात करें तो डीटेक50 स्मार्टफोन इस सप्ताह के आखिर से जबकि डीटेक60 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

गौरतलब है कि ब्लैकबेरी ने जुलाई में ब्लैकबेरी डीटेक50 स्मार्टफोन को पेश किया था। जिसे बिक्री के लिए अगस्त में उपलब्ध करा दिया गया था वहीं डीटेक60 को कई लीक के बाद पिछले महीने अपना तीसरा एंड्रॉयड फोन अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च किया था।

टेस्ला इस नई तकनीक के साथ पेश करेगी टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं। ब्लैकबेरी डीटीईके50 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 सीपीयू, 2 जीबी / 3 जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। ब्लैकबेरी डीटीईके50 में इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर हैं। फास्ट चार्जिंग टेक्नेलॉजी के साथ बैटरी 2610 एमएएच की है। इसमें 2610 एमएएच की बैटरी है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें मेटल बॉडी भी दी गई है।

वहीं बात करें ब्लैकबेरी डीटेके60 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की में इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

टोयोटा की फॉर्च्यूनर आज होगी भारतीय बाजार में पेश

वहीं बात करें कैमरे की तो इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी और 4जी जैसे सपोर्ट हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

ये है दुनिया के वो पांच शहर, जहां खुलेआम सेक्स करना है 'लीगल'

क्या आप जानते है कि शादी के पहले साल एक लड़की क्या सोचती हैं?

जाने! प्रेगनेंसी के अलावा और किन कारणों से रूकते है पीरियड्स



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.