डाटामेल रूसी भाषा में उपलब्ध कराएगा ई-मेल आईडी, मेक इन इंडिया की राह में बड़ा कदम

Samachar Jagat | Thursday, 08 Dec 2016 09:51:17 AM
Datamail will provide Russian language email ID

नई दिल्ली। क्षेत्रीय और विभिन्न भाषाओ में ई-मेल आईडी मुहैया कराने वाली डाटामेल कंपनी ने मेक इन इंडिया की राह में एक कदम आगे बढ़ाते हुए रूसी कंपनी के सहयोग से रूसी भाषा में ई-मेल आईडी की शुरूआत की है। जो पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करता नजर आ रहा है।  भारतीय भाषाओं में दुनिया के पहले निशुल्क भाषाई ई-मेल आईडी की शुरुआत करने वाली कंपनी डाटामेल ने रूस में वेब और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत कर दी है। 

तकनीक के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाले डाटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीस के संस्थापक सीईओ डॉ. अजय डाटा ने रूस की डोमेन रजिस्ट्री कंपनी के साथ सहभागिता करते हुए ПОЧТА.РУС  LLC (POST.RUS LLC)  नाम से एक संयुक्त उपक्रम की स्थापना की है। इस संयुक्त उपक्रम की घोषणा रूसी कंपनी वेबनेम्स लिमिटेड और भारतीय कंपनी डाटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीस ने इस पार्टनरशिप की घोषणा एक प्रेस वार्ता में की। 

डाटामेल..भारत ने हाल ही में आठ भारतीय भाषाओं में दुनिया के पहले निशुल्क भाषाई ई-मेल आईडी की शुरुआत करते हुए एक नया इतिहास रचा था। यह तकनीकी समाधान ठीक उसी दिशा में था, जैसा रूसी कंपनी वेबनेम्स लिमिटेड पिछले 13 वर्षों से कोशिश कर रही थी। वेबनेम्स लिमिटेड का प्रयास था कि अंग्रेजी के स्थान पर रूसी ई-मेल आईडी की शुरुआत की जाए। ПОЧТА.РУС  LLC (POST.RUS LLC)  नामक संयुक्त उपक्रम के गठन के बाद अब वेब और स्मार्टफोन के जरिए रूस के 140 मिलियन से अधिक लोग भारतीय तकनीक के अभिनव प्रयोग का निशुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे। 

डाटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सीईओ डॉ. अजय डाटा बताते हैं, ‘भाषाई ई-मेल आईडी बनाने के सपने को भारत ने पूरा कर दिखाया है और अब पूरी दुनिया इसका इस्तेमाल कर सकती है। मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि भारत ने निशुल्क भाषाई ई-मेल आईडी की शुरुआत की है, जिसका उपयोग अब दुनिया के वो लोग कर सकेंगे, जो गैर अंग्रेजी भाषी हैं।

रूसी भाषा में ई-मेल आईडी की शुरुआत के बाद अब जल्द ही हम दूसरे और देशों के लोगों के लिए भी भाषाई ई-मेल आईडी शुरू करेंगे, यह कोशिश उन लोगों के लिए होगी जो अंग्रेजी नहीं जानते और अपनी सरल भाषा में इंटरनेट का इस्तमाल कर सकेंगे।

वेबनेम्स एलएलसी के डायरेक्टर और नवगठित संयुक्त उपक्रम ПОЧТА.РУС LLC (POST.RUS) के सीईओ अलेक्सेई सोजोनोव कहते हैं- ‘रूस में आईडीएन वेब एड्रेस के लिए एक अग्रणी कंपनी होने के नाते अब अब अपनी ही भाषा में डोमेन और ई-मेल आईडी की सेवा की शुरुआत करते हुए एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं और जाहिर है कि इसे लेकर हम बहुत रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। यह रूस का 13 साल पुराना सपना है, जो अब एक भारतीय प्रवर्तक डॉ. अजय डाटा की सहायता से पूरा हो पाया है। 

डाटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीस के सीईओ डॉ. अजय डाटा ने आगे कहा- ‘सिरिलिक ई-मेल आईडी सेवा की शुरुआत के जरिए रूस के नागरिकों को और सशक्त बनाने की इस पहल के लिए दरअसल मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने डॉट भारत सेवा शुरू की और हमें आठ भारतीय भाषाओं में डोमेन उपलब्ध कराए। हालांकि डिजिटल इंडिया के हमारे विजन से हम बहुत पीछे हैं।

इसलिए हमें ऐसे भारतीय नागरिकों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में ई-मेल आईडी के जरिए संवाद कायम करने की सुविधा मुहैया करानी चाहिए, जो अंग्रेजी भाषा के साथ आसानी से काम नहीं कर पाते और जो अपनी भाषा में इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं। इस लिहाज से डॉट भारत को देश के हर कोने में फैलाना चाहिए और इस मिशन में सहयोग करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

रूसी भाषा में निशुल्क ई-मेल आईडी- ПОЧТА.РУС LLC (POST.RUS) की शुरुआत के अवसर पर मॉस्को में आयोजित समारोह में इंटरनेट ओम्बड्समैन ऑफ द रशियन फैडरेशन दिमित्री मेरिनिचेव, ईस्टर्न यूरोप एंड सेंट्रल एशिया के लिए आईसीएएनएन के वाइस प्रेसीडेंट मिखाइल याकुशेव, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेट ऑफ थिंग्स के डायरेक्टर आंद्रेई वी. कोलेस्निकोव, आरईजी.आरयू के डायरेक्टर कोरोल्जुक अलेक्सेई निकोलायेविच, डाटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीस के सीईओ डॉ. अजय डाटा (भारत), रूसनेम्स लिमिटेड के डायरेक्टर सोजोनोव अलेक्सेई अलेक्जांड्रोविच और वेबनेम्स लिमिटेड के निदेशक शारिकोव सर्गेई निकोलायेविच भी शामिल हुए। 

क्या है डाटामेल ?

भारत में तैयार की गई ‘डाटामेल’ सेवा दरअसल दुनिया की पहली ऐसी भाषाई ई-मेल आईडी है जहां पर संपर्क@डाटामेल.भारत की तर्ज पर हिंदी, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली में डोमेन नेम बनाने की सुविधा होगी।

यह सेवा सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध है और इसे आईओएस और एंड्रॉयड फोन पर साधारण मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। प्लेस्टोर के जरिए डाटामेल डाउनलोड करने के बाद कोई भी अपनी पसंदीदा भाषा में ईमेल आईडी बना सकता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.