ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मोबाइल, कीमत 21,990 रूपए से शुरू

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 06:13:55 PM
blackberry launched two new mobile phones

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दुबारा पैठ बनाने की कोशिश के तहत कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी ने दो नए स्मार्टफोन आज यहां पेश किए जिनकी शुरआती कीमत 21,990 रूपए है। 

कंपनी के ये स्मार्टफोन एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। इनमें से डीटीईके50 में 3जीबी रैम, 13एमपी कैमरा, 2610 एमएएच की बैटरी है। इसका डिस्प्ले 5.2 इंच का है। इसकी मैमोरी क्षमता 2टीबी तक विस्तारित हो सकती है। डीटीईके50 इस सप्ताह के आखिर तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 21,990 रूपए रहेगी।

वहीं डीटीईके60 में 5.5 इंच डिस्प्ले, 21एमपी कैमरा, 4जीबी रैम व 3000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 46,990 रूपए है और यह दिसंबर में भारतीय बाजार में आएगा।

ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक नरें नायक ने कहा, ‘हमने साफ्टवेयर पर ध्यान देना शुरू किया है और हमें वहां सफलता मिल रही है। मेरी राय में इस ब्रांड की अब भी बाजार में बहुत सकारात्मक मांग है बस हमारे पास ग्राहकों की इच्छा की अनुरूप उत्पाद नहीं थे। अब हम उन्हीं उत्पादों के साथ लौट रहे हैं जो ग्राहक चाहते हंै।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इसी साल एंड्रायड आधारित प्राइव बाजार में पेश किया था लेकिन उसकी अधिक मांग नहीं निकल पाई। इसकी एक वजह फोन की ऊंची कीमत 62,990 रूपए भी मानी गई।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.