एप्पल ने लांच किये स्पेशल रेड iPhone 7 और iPhone 7 Plus,82000 रुपए से शुरू

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 10:07:35 AM
Apple launches special red iPhone 7 and iPhone 7 Plus starting at Rs 82,000

क्या आपको एप्पल के 'RED' प्रोडक्ट्स याद है?ऐसा लगता था कि कंपनी उनके बारे में भूल गयी है,लेकिन मंगलवार 21 मार्च को कुछ ऐसा हुआ कि जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।iPhone 7 और iPhone 7 plus को आधिकारिक रूप से रेड कलर में लॉन्च किया गया। 

कंपनी ने इस से पहले रेड कलर के कुछ स्पेशल स्मार्टफोन लॉन्च किये थे,लेकिन अब हम मौजूदा उत्पाद को रेड कलर में देख पा रहें है,जिसे प्रोडक्ट(RED)  iPhone के नाम से जाना जाएगा। ये रेड एल्युमीनियम फिनिश के साथ आता है और हां यह Apple की HIV और AIDS के खिलाफ जंग के लिए (RED) के साथ पार्टनरशिप का एक हिस्सा है।

पिछले साल जेट ब्लैक कलर में प्रोडक्ट की घोषणा करने के बाद नए iPhone 6S को रोज रेड कलर में लॉन्च किया गया था लेकिन रेड कलर ऑप्शन काफी दिलचस्प है। दोनों एप्पल मॉडल iPhone 7 और 7 Plus 24 मार्च से 128GB और 256GB मॉडल्स में उपलब्ध होंगे।इनकी कीमत $749 से शुरू है और यह 24 मार्च से उपलब्ध होंगे। Apple India के अनुसार इनकी भारत में शुरूआती कीमत 82000 रुपए होगी और ये अगले महीने से उपलब्ध होंगे।

Apple थोड़े समय से (RED) के साथ काम कर रहा है और बहुत से अनुसन्धान कार्यक्रमों के दौरान HIV और एड्स के लिए रकम जुटाई है।जिसमे  टेस्टिंग,कॉउंसलिंग,ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन आदि शामिल है। एप्पल के अनुसार 2006 से (red) ने $465 मिलियन(3,000 करोड़ से अधिक ) की राशि ग्लोबल फण्ड के लिए और करीब $ 130 मिलियन(850 करोड़ के करीब) की राशि एप्पल ने खुद के लिए कमाई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.