कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए युवराज ने पांच लाख रूपए दान में दिए

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 04:14:26 PM
Yuvraj to promote kabaddi donated Rs five lakh

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कबड्डी विश्व कप में राष्ट्रीय पुरूष टीम की जीत के बाद भारतीय कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए ‘क्राउड फंडिंग’ परियोजना में पांच लाख रूपए का योगदान दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जो भी राशि जुटाई जाएगी उसकी पेशकश सम्मान के तौर पर भारतीय कबड्डी खिलाडिय़ों को की जाएगी जो इस कोष का इस्तेमाल उभरते हुए नए खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और कबड्डी के विकास में कर सकेंगे।

युवराज ने विज्ञप्ति में कहा, कबड्डी के लिए कुछ करने का यह सही समय है, हमने हाल में कबड्डी विश्व कप जीता है। विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला खिलाड़ी होने के कारण मैं कबड्डी के विकास और अधिक खिलाडिय़ों को जज्बे और गर्व के साथ इसके साथ जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैं यह योगदान देना चाहता हूं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.