वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा...

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 12:10:53 PM
West Indian ace said goodbye to international cricke

दुबई। वेस्टइंडीज के खतरनाक आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। स्मिथ ने इसकी जानकारी पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद दी। स्मिथ पीसीएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे है। स्मिथ ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच करीब दो साल पहले 2015 में आईसीसी विश्व कप में खेला था। 

बता दें स्मिथ ने अपने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन दुर्भाग्य से स्मिथ को वेस्टइंडीज के लिए इसके बाद सिर्फ 9 टेस्ट खेलने का अवसर मिला। स्मिथ ने अपने 13 साल के करियर में 105 एकदिवसीय मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें स्मिथ ने 1560 रनों के साथ 61 झटके।      

स्मिथ टी-20 के स्पेशलिस्ट क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है। स्मिथ वेस्टइंडीज के लिए 3 टी-20 विश्व कप के सदस्य भी रहे है। स्मिथ ने 33 टी-20 में 122.78 स्ट्राइक रेट के साथ 582 रन बनाए। स्मिथ अभी अपना पूरा ध्यान आईपीएल सीजन-10 पर लगा रहे है। 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.