शनिवार को अच्छी बल्लेबाजी करने पर जीत सकते हैं : पुजारा

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 03:29:33 AM
We can win if we bat well on Saturday: Pujara

राजकोट। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीसरे दिन के आखिर में कुछ विकेट जल्दी गंवाने पर दु:खी होने की बजाय चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि कल अच्छी बल्लेबाजी करने पर भारत जीत भी सकता है।

शतक जमाने वाले पुजारा ने कहा ,‘‘ जिस तरह से मैने खेलना शुरू किया , मुझे लगा कि वे रक्षात्मक रवैया अपनाएंगे लेकिन जब विरोधी टीम 537 रन बना चुकी हो तो पहला लक्ष्य उस आंकड़े तक पहुंचना होता है। हम कल अच्छी बल्लेबाजी कर सके तो मैच जीत सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कल से गेंद टर्न लेने लगेगी और पांचवें दिन बल्लेबाजी काफी कठिन होगी। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कल हम अच्छी स्थिति में होंगे और 60 . 70 रन की बढत लेना चाहेंगे जिससे दूसरी पारी में मदद मिलेगी। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। उम्मीद है कि कल से गेंद टर्न लेने लगेगी। हमारा फोस अच्छी बल्लेबाजी पर होगा।’’

भारत अभी भी इंग्लैंड से 218 रन पीछे है। पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 209 रन जोड़े। उनके और विजय के बीच के तालमेल के बारे में पूछने पर पुजारा ने कहा कि वे मैदान के भीतर और बाहर एक दूसरे से खूब बात करते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दोनों लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। हम मैदान के भीतर ही नहीं बाहर भी काफी समय बिताते हैं। कई बार सिर्फ एक प्रारूप में खेलने वाले खिलाडिय़ों के लिए मुश्किल हो जाती है। जब आप दूसरे प्रारूप नहीं खेल रहे हो और अच्छा अभ्यास नहीं मिलता तो आपसी तालमेल ही काम आता है। हमें एक दूसरे की ताकत पता है और आपस में सभी का तालमेल अच्छा है।’’

पुजारा ने स्वीकार किया कि वह अपने शहर में मैच से पहले काफी नर्वस था लेकिन अच्छे प्रदर्शन को बेताब भी था।

उसने कहा ,‘‘ यह शतक काफी मायने रखता है। मैं राजकोट में काफी घरेलू क्रिकेट खेल चुका हूं और यहां खेलने का मुझे अनुभव है। मैने एक प्रथम श्रेणी मैच में यहां तिहरा शतक जड़ा है लेकिन इस मैच से पहले मैं काफी नर्वस था। मुझसे काफी अपेक्षाएं थी।’’

पुजारा ने कहा ,‘‘ परिवार के लोग और करीबी दोस्त मैच देख रहे थे। दर्शकों को भी मुझसे शतक की उम्मीद थी लेकिन मैने खुद से कहा कि इसके बारे में मत सोचो। हमें अच्छा स्कोर चाहिए था और मैने पूरा फोकस टिककर बल्लेबाजी पर किया।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.