जूनियर और सीनियर हॉकी में एकरूपता चाहते हैं कोच

Samachar Jagat | Saturday, 10 Dec 2016 03:01:58 PM
Want uniformity in junior and senior hockey coach

लखनउ। जूनियर हाकी विश्व कप के मैच दो हाफ के प्रारूप में कराने के अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के फैसले से अधिकांश कोच खफा है जिनका मानना है कि जूनियर खिलाडिय़ों के विकास के लिये सीनियर और जूनियर स्तर पर प्रारूप में एकरूपता होनी चाहिये ।

अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट अब 15-15 मिनट के चार क्वार्टर में खेले जाते हैं। अधिकांश कोचों का मानना है कि खिलाड़ी के जूनियर से सीनियर स्तर में बदलाव के लिये एकरूपता जरूरी है। 

भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा , ‘यदि आप मेरी निजी राय पूछें तो मैं 15-15 मिनट के क्वार्टर प्रारूप के पक्ष में हूं क्योंकि मेरा मानना है कि जूनियर और सीनियर स्तर पर एकरूपता रहनी चाहिये । ये जूनियर खिलाड़ी सीनियर स्तर पर खेलेंगे और यह बदलाव उनके लिये आसान होना चाहिये ।’

जर्मनी के कोच वालेंटिन अल्टेनबर्ग ने कहा, ‘दोनों प्रारूपों के फायदे और नुकसान है लेकिन मेरा मानना है कि निरंतरता होनी चाहिये । मैं एफआईएच से कहूंगा कि इसमें निरंतरता होनी चाहिये ताकि युवा खिलाडिय़ों को जूनियर से सीनियर स्तर पर जाने में आसानी हो।’

इंग्लैंड के कोच जान ब्लेबी ने कहा, ‘मुझे चार क्वार्टर वाला प्रारूप पसंद है क्योंकि यह तेज रफ्तार और रोमांचक है । अलग अलग प्रारूप अपनाना खेल के लिये अच्छा नहीं है ।’
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.