रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता एरिका वीब की निगाह पीडब्ल्यूएल पर

Samachar Jagat | Wednesday, 09 Nov 2016 04:07:06 PM
View of the Rio Olympic gold medalist Erika Vib on PDWL

नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एरिका वीब 75 किग्रा ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग पीडब्ल्यूएल के दूसरे सत्र में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। 

दुनिया की बेहतरीन पहलवानों में शामिल वीब ने 2014 के बाद जिस भी व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा लिया है उसमें वह विजेता रही। वह अब तक लगातार 36 मुकाबले जीत चुकी है। उन्होंने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी 75 किग्रा भार वर्ग का खिताब जीता था। 

वीब ने कहा, ‘मैं पेशेवर कुश्ती लीग के दूसरे सत्र की नीलामी में भाग लेने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने भारत और वहां की कुश्ती संस्कृति के बारे में काफी कुछ सुना है। इसमें संदेह नहीं कि यह टूर्नामेंट विश्व भर के ओलंपिक और विश्व चैंपियन के लिये आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह खास तरह का टूर्नामेंट है और ऐसा दुनिया में कोई अन्य प्रतियोगिता नहीं है। ’                     -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.