ब्रैडमेन-गावस्कर के बाद स्मिथ के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 06:25:13 PM
Steve Smith scored the third fastest five thousand runs after Sir Don Bradman and Sunil Gavaskar

भारत के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बाद हमवतन दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन तथा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरेे खिलाड़ी बन गए हैं। 

ब्रैडमैन ने 5000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए जहां 36 मैच खेले थे वहीं गावस्कर ने 52 मैचों में यह कीर्तिमान हासिल किया था। 

स्मिथ ने 53वें मैच में अपने 5000 रन पूरे किए। वह विश्व के 89 वें तथा ऑस्ट्रेलिया के 20वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

 

अगर रन औसत की बात करें तो वह 5000 रन पूरा करने में वह ब्रैडमैन तथा मैथ्यू हैडन के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 60 से ऊपर का है।

ब्रैडमैन ने जहां 57 पारियों में 97.94 के औसत से रन बनाए थे वहीं स्मिथ ने 97 पारियों में 60.28 के औसत से रन बनाए हैं। हैडन का औसत 95 का रहा।

ओवरआल देखें तो स्मिथ के अलावा 60 से ऊपर बल्लेबाजी औसत वाले क्रिकेटर वाली हेमंड (61.61), गैरी सोबर्स (60.60) तथा जैक होब्स (60.08) हैं। 

स्मिथ के समकालीन बल्लेबाजों पर नजर डालें तो दो और खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस दौरान करियर में 5000 रन पूरे किए हैं। इनमें एलेस्टेयर कुक तथा डेविड वार्नर हैं। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.