पर्थ टेस्ट में स्टेन को लगी कंधे की चोट

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 03:27:25 PM
Stan shoulder injury suffered in Perth

पर्थ ।  दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कंधे में चोट लग गयी जिसके कारण उन्हें लंच से 42 मिनट पहले ही मैदान छोडऩा पड़ गया।

यह भी पढ़े :  भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान राजकोट में पहली बार इस्तेमाल होगी डीआरएस प्रणाली

स्टेन को गत वर्ष भी कंधे में चोट लगी थी जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उन्हें वापिस कंधे में चोट लगने के कारण आगे की जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया है जिससे उनके आगे खेलने की संभावनाओं को झटका लगा है।दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को अपने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी। उन्होंने दिन का पहला विकेट लिया लेकिन इसके बाद वह अपने दायें कंधे में चोट का शिकार हो गये और दर्द के कारण अपना हाथ पकड़े हुये मैदान पर खड़े रहे।

यह भी पढ़े :  दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए चार विकेट झटके

केशव महाराज और हाशिम अमला फिर उनके पास आये और फिजियोथैरेपिस्ट ब्रैंडन जैकसन भी मैदान पर आये और स्टेन को बाहर ले गये। स्टेन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सर्वाधिक विकेट लेने वाले शॉन पोलोक के रिकार्ड को पीछे छोडऩे से मात्र पांच विकेट दूर हैं। मैदान से बाहर जाने के बाद उन्हें ड्रैसिग रूम में कंधे पर पट्टियां बांधे देखा गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्टेन ने कंधे की चोट के बाद मार्च में विश्व ट््वंटी 20 से ही वापसी की है।  (एजेंसी)

read more 

पासपोर्ट, लाइसेंस बनवाने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क

जानिये - लौकी के जुस के यह सेहतमंद फायदे

इस गांव में इंसानो से ज्यादा दिखते है गुड्डे गुड़िया 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.