ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप: अंकुर मित्तल ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 12:55:57 PM
Shooter Ankur mittal won the gold medal in ISSF Shooting world cup

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के निशानेबाज अंकुर मित्तल ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष डबल ट्रैप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया। निशानेबाजी में यह भारत के लिए बड़े सम्मान की बात है। इस बार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी स्पोर्ट फेडरेशन विश्व कप में भारत से नौ सदस्यीय दल गया है। 

बता दें मित्तल को पिछले महीनें आईएसएसएफ विश्व कप में मैराथन डबल ट्रैप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स विल्लेट से एक अंक कम के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। मित्तल ने छह निशानेबाजों के बीच चले फाइनल मुकाबले में संभावित 80 में से 75 अंक हासिल किए। इस प्रदर्शन की बदौलत अंकुर ने इस प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक दिलाया। ऑस्ट्रिलिया के विलेट ने 73 अंक बनाकर रजत पदक जीता।

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.