रितु रानी की भारतीय हॉकी टीम में वापसी

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 07:11:42 AM
Ritu Rani returns to Indian hockey team

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने आगामी महिला हॉकी वल्र्ड लीग राउंड दो के लिये 18 सदस्यीय सीनियर भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा कर दी जिसमें मिडफील्डर रितु रानी की सात महीने बाद टीम में वापसी हुई है। 

एक अप्रैल से कनाडा में शुुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये अनुभवी दीपिका, रानी, वंदना कटाारिया, पूनम रानी, नवजौत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रेणुका यादव, मोनिका, सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो और गोलकीपर सविता को टीम में रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी रियो ओलंपिक में भारतीय दल की हिस्सा थीं। 

25 वर्षीय पूर्व कप्तान रितु रानी की सात महीने बाद टीम में वापसी हुई है। रितु ने शादी के बाद गत वर्ष सितंबर में संन्यास की घोषणा कर दी थी। रितु ने कहा, राष्ट्रीय टीम में वापसी करने से मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं हॉकी इंडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे संन्यास के बाद फिर से वापसी करने का मौका दिया। शादी होने के बाद भी मेरे परिवार ने मेरा काफी समर्थन किया यही वजह है कि मैं फिर से वापसी कर पाई। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.