नेशनल मुथाई चैंपियनशिप: राजस्थान टीम घोषित

Samachar Jagat | Wednesday, 24 May 2017 03:57:11 PM
Rajasthan Team declared for state level muaythai championship

जयपुर। देहरादून में दिनांक 25 से 28 मई तक आयोजित होने वाली नेशनल मुथाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के जिलों से करीब 35 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें प्रदेश के 24 लड़के और 11 लड़कियों शामिल है। जिसमें जयपुर जिले के 5 खिलाड़ी, दौसा से 6 खिलाड़ी, जोधपुर से 3 खिलाड़ी, कोटा से 4 खिलाड़ी, हनुमानगढ़ से 7 खिलाड़ी, सवाईमाधोपुर से 5 खिलाड़ी, पाली व झूंझुनू से 2 खिलाडियों व गंगापुर से 1 खिलाड़ी का चयन नेशनल मुथाई चैंपियनशिप के लिए किया गया है। राजस्थान मुथाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीराम चौधरी ने बताया किया राजस्थान की टीम से लगभग 50 लड़के व लड़किया हिस्सा लेगी।

टीम इस प्रकार है:-

लड़कों की टीम:-

12 वर्ष से 15 के बालक वर्ग में 30-33 किग्रा वर्ग में प्रधुम्न, 30-36 किग्रा वर्ग में मोहित, 36-39 किग्रा वर्ग में मनीष भाटी, 39-42 किग्रा वर्ग में प्रभात, 42-45 किग्रा वर्ग में नमन शर्मा, 45-48 किग्रा वर्ग में युवराज, 57-60 किग्रा वर्ग में अदितवीर सिंह तथा 60 किग्रा से अधिक भार वर्ग में संकल्प अग्रवाल को शामिल किया गया है।

15 से 17 बालक वर्ग में 42-45 किग्रा में हर्ष शर्मा, 45-48 किग्रा में दीपक माली, 48-51 किग्रा में गिरधारी सिंह, 51-54 किग्रा में मोहित वर्मा, 54-57 किग्रा में सोमेश कुमार, 67-71 किग्रा में आशीष, 71 किग्रा से उपर के वर्ग में कुनाल वर्मा को शामिल किया गया है।

17 से 19 वर्ष के बालक वर्ग में 51-54 किग्रा मे जगदीप 57-60 किग्रा में चिराग गुर्जर 71-75 किग्रा में अक्षय कुमार 81-85 किग्रा में तुषार कोहली और 85 किग्रा से अधिक भार वर्ग में आकाश कुमार को शामिल किया गया है।

10 से 12 वर्ष के बालक वर्ग में 26-28 किग्रा में अरमान खान, 28-30 किग्रा में आदित्य बांगड़, 34-36 स्वास्तिक सोलंकी, 36-38 किग्रा में ध्रुव, और 38 से अधिक भार वर्ग में शुभ मित्तल को शामिल किया गया है। 

8 से 10 वर्ष के बालक वर्ग में 18 किग्रा से कम भार में रुद्राक्ष पांड़े, 18-20 किग्रा में जशन योगी, 22-24 किग्रा में अतुलित, 24-26 किग्रा वर्ग में निधी, 32-34 किग्रा में विश्वास बोस को टीम में शामिल किया गया है।


 लड़कियों की टीम:-

8 से 10 वर्ष की बालिका वर्ग में 18-20 किग्रा में तानिया सोनी, 22-24 किग्रा में यशी शर्मा, 24-26 किग्रा में हिमानी को शामिल किया गया है। 10 से 12 वर्ष की बालिका वर्ग में 32-34 किग्रा में भूमिका भाटी, 34-36 राशी शर्मा को शामिल किया गया है।

12 से 15 वर्ष की बालिका वर्ग में 30-33 किग्रा में प्रतिभा, 36-39 किग्रा में प्रिया, 39-42 किग्रा में मालनी राजपुरोहित, 42-45 किग्रा में भावना पंड़ित 45-48 किग्रा में सतीक्षा शर्मा 48-51 किग्रा में निहालनी सोलंकी, 51-54 किग्रा में खुशी शर्मा और 60 से अधिक किग्रा वर्ग में रिशिका को शामिल किया गया है।

15 से 17 वर्ष के बालिका वर्ग में 42-45 में किग्रा में दिशा 45-48 किग्रा में रेणु, 51-54 किग्रा में अनुष्का 57-60 किग्रा में निकिता 63.5-67 किग्रा में रिसिका 67 -71 किग्रा में साधना सोलंकी को शामिल किया गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.