चाइना ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 07:14:48 PM
pv sindhu qualifiy in china open semifinal round

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने स्थानीय खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को सीधे गेम में हराकर चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सातवीं वरीय सिंधू ने इस सत्र में महिला एकल में चार खिताब जीतने वाली बिंगजियाओ को 22-20, 21-10 से हराया। हैदराबाद की 21 साल की सिंधू सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची और छठी वरीय सुंग जी हयुन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

अजय जयराम पुरूष एकल से हुए बाहर-
पुरूष एकल में हालांकि अजय जयराम गत ओलंपिक चैम्पियन, दो बार के विश्व चैम्पियन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के चेन लोंग के खिलाफ 40 मिनट में 15-21, 14-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

सिंधू ने धीमी शुरूआत के बाद हासिल की बढ़त-
सिंधू ने धीमी शुरूआत की जिसका फायदा उठाकर बिंगजियाओ ने 5-1 की बढ़त बनाई। सिंधू ने इसके बाद 7-6 के स्कोर पर बढ़त हासिल की और फिर स्कोर 14-12 तक पहुंचाया।

चीन की खिलाड़ी ने 17-14 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 17-17 और फिर 20-20 कर दिया। सिंधू ने इसके बाद गेम प्वाइंट हासिल किया और बिंगजियाओ के शॉट बाहर मारने पर 21 मिनट में पहला गेम जीत लिया।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.