फिलेंडर के‘पंच’से आस्ट्रेलिया 85 पर ढेर

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 11:12:00 AM
Philander Ke'panc'se Australia piled on 85

होबार्ट ।   तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (21 रन पर पांच विकेट) औ काएल एबॉट (41 रन पर तीन विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन शनिवार को 85 रन पर ढेर कर दिया। 

आस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले गत वर्ष नर्टिंघम में 60 रन पर और 2011 में कैपटाउन में 47 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिलेंडर ने 10.1 ओवर में पांच मैडन रखते हुए 21 रन देकर पांच खिलाड़ियों  को आउट किया। वहीं एबॉट ने 12.4 ओवर में तीन मैडन रखते हुए 41 रन पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा केगिसो रबादा ने छह ओवर में 20 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया। 
आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 48 और जो मैनी ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 32.5 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। 
मेजबान टीम ने एक समय लंच से पहले 43 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी चार विकेट 42 रन के अंदर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका पहला मैच 177 रन से जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। (एजेंसी)


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.