पीएसएल में स्पाट फिक्सिंग पर जमशेद से पूछताछ करेगा पीसीबी

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 07:40:09 AM
PCS will question Jamshed on spot-fixing in PSL

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट बल्लेबाज नासिर जमशेद से पीएसएल स्पाट फिक्सिंग मामले में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ करेगा। 

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जमशेद से लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग में पूछताछ की जायेगी। वह फिलहाल लंदन में ही है। 

सूत्र ने कहा ,‘‘ वह जमानत पर है लिहाजा पाकिस्तान नहीं आ सकता। उसे ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के समक्ष अप्रैल में पेश होना है। हम पीएसएल में स्पाट फिक्सिंग में उसकी भूमिका को लेकर उससे तफ्सील से पूछताछ करना चाहते हैं।’’

अधिकारी के अनुसार जमशेद से स्काइप पर पूछताछ होगी या पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख कर्नल आजम बोर्ड के कानूनी सलाहकार के साथ लंदन जाकर पूछताछ करेंगे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.