अब ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लगाया कोहली और कुंबले पर दुव्र्यवार का आरोप

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 11:24:48 AM
Misbehave allegations against Kohli and Kumble in Australia newspaper

नई दिल्ली। बंगलुरु टेस्ट मैच में डीआरएस मामले को लेकर विवाद को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाने का दौर जारी है। ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच अनिल कुंबले पर अनुचित व्यवहार का आरोप लागाया है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द डेली’ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकारियों पर स्पोट्र्स ड्रिंक की बोतल फेंकने का आरोप लगाया है।

जिसमें एक अधिकारी को चोट पहुंचने की बात भी कही गई है। वहीं टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले पर भी आरोप लगाया है कि बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के फैसले के कारण अनिल कुंबले अंपायर के कमरे तक पहुंच गए थे और उन्होंने इस फैसले के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा था।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द डेली’ का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब तक बीसीसीआई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही द डेली में ये भी दावा किया गया है कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में हुए मंकी गेट मामले को लेकर अनिल कुंबले ने पर्दे के पीछे कठपुतली की भूमिका निभाई थी और इस बार भी भारतीय कप्तान की बोतल फेंकने के मामले पर भी टीम के कोच अनिल कुंबले कठपुतली की भूमिका में ही नजर आ रहे हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.