कोहली के दाहिने कंधे में सूजन, फ्रैक्चर नहीं

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 07:13:28 AM
Kohli's right shoulder swelling, no fracture

रांची। आस्ट्रेलिया के साथ यहां खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मैच में आज लंच के बाद चालीसवें ओवर की पहली गेंद पर मिड आन बाउंड्री पर एक चौका बचाने के प्रयास में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दाहिने कंधे में चोट लग गयी जिसके चलते उनके कंधे में सूजन है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है।

लंच और चाय के बीच आज जब रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की ओर से चालीसवें ओवर की पहली गेंद फेंकी तो हैंड्सकांब ने मिडआन की ओर एक शानदार शाट लगाया जिसे रोकने के लिए कप्तान विराट कोहली ने लंबी दौड़ लगायी और अंत में जब छलांग लगाकर बाल को बांउड्री के ठीक भीतर रोका तो वह अपने दाहिने कंधे के उपर गिर पड़े जिसके चलते उनके कंधे में चोट लग गयी और उन्हें सावधानी के तौर पर तुरत मैदान से बाहर आराम के लिए भेज दिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्र रक्षण के प्रशिक्षक रामकृष्णन श्रीधर ने पत्रकारों से कहा कि कप्तान कोहली को सावधानी के तौर पर तुरत मैदान से बाहर भेज दिया गया जिससे चोट बढऩे की कोई आशंका न रहे। इस बीच मैच के बाद शाम को कोहली को रांची के बरियातू स्थित पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर ले जाया गया जहां उनके दाहिने चोटिल कंधे के कई एक्सरे किये गये। एक्सरे करने वाले रेडियोलाजिस्ट अभिषेक ने बताया कि कोहली के कंधे में हल्की सूजन है लेकिन प्रारंभिक जांच में कहीं किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं नजर आया।

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के अपने चिकित्सकों की टीम कोहली का इलाज कर रही है और उनके मैच में खेलने अथवा आराम करने के संबन्ध में वही कोई फैसला करेंगे। टीम के क्षेत्र रक्षण के प्रशिक्षक श्रीधर ने बताया कि कोहली के तीसरे टेस्ट में खेलने के बारे में कोई भी फैसला शुक्रवार को किया जायेगा। इस बीच उनका इलाज और फिजियो थेरेपी की जा रही है जिससे उन्हें यथाशीघ्र आराम मिले।

इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने भी देर शाम एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि कोहली का इलाज चल रहा है और गंभीर चिंता की कोई बात नहीं है। बोर्ड के अनुसार उनके मैच में आगे शामिल होने की पूरी संभावना है। टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया की टीम कप्तान स्मिथ के नाबाद शतक 117 और मैक्सवेल के दो छक्के और पांच चौकों की मदद से बनाये गये 82 रनों की मदद से खेल खत्म होने के समय तक चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बना चुकी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.