23 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंचे केएल राहुल

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 03:10:43 PM
KL Rahul reached 23rd place in ICC test batsmen ranking

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में यदि किसी भारतीय बल्लेबाज को फायदा हुआ है तो वे हैं केएल राहुल। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। लेकिन एक बल्लेबाज है जो दिग्गजों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के मौके को केएल राहुल ने जमकर भुनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओर जहां पूरी भारतीय टीम लड़खड़ाती नज़र आ रही तो वहीं केएल राहुल सहज बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा रहे हैं।

जिस टीम के खिलाफ विराट कोहली तक संघर्ष कर रहे है उस टीम के खिलाफ केएल राहुल जमकर हुनर दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में से तीन में राहुल अर्धशतक जमा चुके हैं। 

पुणे टेस्ट में जहां केएल राहुल 64 और 10 रन बनाए तो वहीं बेंगलुरु टेस्ट में भी जहां दोनों टीमें 300 का आंकड़ा भी छूने में नाकामयाब रही वहां भी लोकेश राहुल ने 90 और 51 रन की पारी खेली। 

रैंकिंग में 23 स्थान की छलांग:
अपने बेहतरीन फॉर्म की बदौलत केएल राहुल को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। राहुल 23 स्थान की ऊंची छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल ने बेंगलुरु टेस्ट में 'मैन ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार जीता था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.