इस मामले में कपिल के बराबर पहुंचे जडेजा

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 01:21:10 PM
Jadeja reached Equal to Kapil in this case

धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत को 32 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलवाने वाले ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने एक मामले में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली है।

रवीन्द्र जडेजा ने अन्तिम मैच के तीसरे दिन 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी से उन्होंने 2016-17 के सत्र में अपने 500 रन पूरे कर लिए। जिसकी बदौलत वह एक सत्र में 500 रन और 50 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं।

इससे पहले भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन ने एक सत्र में 500 रन बनाने के साथ ही 50 विकेट झटकने का कारनामा किया था। कपिल देव ने 1979-80  में और मिशेल जॉनसन ने 2008-09 में इस मुकाम को हासिल किया था।

विश्व के नम्बर वन टेस्ट गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 22 विकेट झटक चुके हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (63) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल धर्मशाला में भारत को 32 रन की बढ़त दिलाई है। रवींद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा(31) ने सातवें विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.