काफी खराब था पुल शॉट : राहुल

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 05:20:01 AM
It was horrible execution of a pull shot says Rahul

धर्मशाला। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पुल शाट को खराब करार करते हुए कहा कि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस का सुबह का स्पैल उनके टेस्ट कैरियर का सबसे ‘कठिन’ स्पैल था।

राहुल ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि जोश हेजलवुड और कमिंस ने पहले सत्र में काफी कठिन गेंदबाजी की, ऐसी गेंदबाजी का अभी तक मैंने अपने टेस्ट कैरियर में सामना नहीं किया है। वे गेंद बिलकुल सही लाइन एवं लेंथ में डालते हैं और काफी तेजी से गेंद को स्विंग करते हैं। ’’

राहुल का कमिंस की गेंद पर खेला गया पुल शाट काफी आलोचना भरा रहा क्योंकि तब वह 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़ी पारी खेलने की ओर अग्रसर थे।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से इस शाट का कार्यान्वयन बहुत ही खराब रहा। लेकिन क्रीज पर इतनी देर से बल्लेबाजी करने के बाद मुझे लगा कि मैं कमिंस की गेंद पर यह शाट खेल सकता हूं क्योंकि पीछे कोई क्षेत्ररक्षक नहीं था। जैसा कि मैंने कहा कि यह खराब शाट रहा लेकिन मेरा जज्बा सही था। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं यहां बैठकर जज्बे के अलावा अन्य सैकड़ों बात पर सवाल उठा सकता हूं। लेकिन क्रीज पर मुझे लगा कि मैं शाट खेल सकता हूं लेकिन दुर्भाग्यशाली रहा कि यह मेरे हक में नहीं रहा। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि दूसरी पारी में मैं ऐसा कर पाउं। इसलिए मैं दूसरी पारी में फिर से सकारात्मक जज्बे से बल्लेबाजी करने जाउंगा। ’’

टेस्ट सीरीज में पांच अर्धशतकों से राहुल घरेलू टीम के उन दो बल्लेबाजों में शामिल है जो काफी निरंतर रहे हैं, उनके अलावा दूसरे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हैं। शुरुआत को भले ही बड़ी पारी में नहीं बदला जा सका हो लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी भी चीज का पछतावा नहीं है। निश्चित रूप से थोड़ी निराशा है कि मैं इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर सकता था और टीम के लिए काफी रन जुटा सकता था। बतौर सलामी बल्लेबाज मेरी जिम्मेदारी क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना है ताकि हमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़े। ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.