PSL: पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अंत हो जाएगा, ऐसा क्यों बोले इमरान

Samachar Jagat | Saturday, 04 Mar 2017 11:14:55 AM
International cricket in Pakistan will end said why Imran khan

नई दिल्ली। 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दूरी बनाए हुए थे। लेकिन अब पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलेंगे। पीएसएल में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों और मैच वाले शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।

पीएसएल के सभी मैच शारजहां और दुबई में आयोजित हुए हैं सिर्फ फाइनल पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 5 मार्च को होगा। लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले पीएसल टी-20 के फाइनल के लिए लाहौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस कारण शहर में कर्फ्यू  जैसे हालात हैं। पिछले महीने लाहौर में हुए आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डरेन सैमी पाक में खेलने को तैयार हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के डेविड मालरेन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल और वेस्टइंडीज के मालरेन सैमुअल्स ने लाहौर में खेलने को मंजूरी दे दी है। पीएसएल का फाइनल मैच लाहौर में आयोजित करवाने पर  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है।

सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि कफ्र्यू सरीखे हालात में क्रिकेट मैच कराने से पािकस्तान की छवि पर गलत असर पड़ेगा। इमरान खान ने कहा कि अगर फाइनल के दिन कोई घटना घटी तो वह पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत साबित हो सकती है और देश अगले एक दशक तक खेल को पुनर्जीवित करने में कामयाब नहीं हो पाएगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.