इंडिया ओपन क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकती हैं सिंधु और साइना

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 08:13:04 AM
Indo-Saina may face India Open quarter-finals

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु 28 मार्च से दो अप्रैल के बीच यहां सिरी फोर्ट खेल परिसर में होने वाली 325,000 डालर इनामी इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल से भिड़ सकती है। 

ड्रा के अनुसार विश्व में पांचवें नंबर की सिंंधु अपने अभियान की शुरूआत सिंगापुर की झियोयु लियांग के खिलाफ करेगी और दूसरे दौर में उनका मुकाबला जापान की सीना कवाकामी से हो सकता है। छठी वरीयता प्राप्त साइना पहले दौर में चीनी ताइपै की चिया सिन ली से भिड़ेंगी और फिर थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ सकती है। 

सिंधु और साइना इससे पहले केवल एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भिड़ी हैं। इन दोनों के बीच 2014 सैयद मोदी टूर्नामेंट में मुकाबला हुआ था जिसमें साइना सीधे गेम में जीती थी। दोनों हालांकि पीबीएल में भिड़ती रही हैं और इस साल सिंधु इसमें विजयी रही थी। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.