#IndVsEng पहली पारी में टीम इंडिया की धांसू शुरुआत, एक विकेट खोकर बनाए 146 रन

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 05:48:48 PM
Indian test team strong start in first inning against England team

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन धांसू शुरुआत की है.


मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए. मुरली विजय 70 रन और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं दिन का एकमात्र विकेट केएल राहुल(24) के रुप में गिरा.

इससे पूर्व इंग्लैंड टीम पहली पारी में शुक्रवार को 400 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कल के स्कोर 288/5 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने अपने कुछ स्कोर में कुछ खास इज़ाफा तो नहीं किया लेकिन अपनी स्थिति मजबूत जरुर कर ली. 

#ItalianSuits 'सूट-बूट' की सरकार नहीं, अब 'सूट-बूट' का 'बोर्ड' कहिए...

वहीं भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिन खेमे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़े स्कोर पर जाने से रोक दिया. टीम इंडिया की ओर से आर. अश्विन ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई. दूसरे छोर से रवीन्द्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 4 विकेट हासिल किए.

इंग्लैंड की ओर से गुरुवार को शतक लगाने वाले  जेनिंग्स (112) टीम के टॉप स्कोरर रहे. वहीं अन्य बल्लेबाजों में मोइन अली ने 50 और जोस बटलर ने 76 रनों की उपयोगी पारी खेली. 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.